Israel Hamas War: भारत से कैसी मदद चाहते हैं नेतन्याहू? PM मोदी से दोस्ती पर भरोसा

Israel और Hamas की जंग तेज होती जा रही है...रोजाना बहुत से लोगों की जानें जा रही हैं

इस जंग में भारत, अमेरिका ब्रिटेन फ्रांस जैसे लोकतांत्रिक देश Israel का समर्थन कर रहे हैं

वहीं, रूस-चीन और मुस्लिमों देशों के सुर इजरायल के खिलाफ Hamas से मिल-जुल रहे हैं

भारत में इजरायली दूतावास ने PM मोदी और यहां के लोग से मिल रही सुहानुभूति पर खुशी जताई है

इजरायली राजदूत Naor Gilon ने कहा- आतंक के खिलाफ India इजरायल के साथ खड़ा है, हमला होने पर PM Modi ने हमें पहले ही समर्थन व्‍यक्‍त किया था

Naor Gilon ने कहा- हम चाहते हैं कि Hamas द्वारा बंदी बनाए गए 200 से ज्‍यादा इजरायली लोगों की रिहाई के लिए भी India अब हरसंभव मदद करे.

Naor Gilon ने कहा- Hamas ने गाजा में विदेशियों को भी बंधक बना रखा है और अब तक कई देशों के लोगों को बेरहमी से मार डाला है

Naor Gilon ने कहा- Hamas के आका तुर्की और कतर जैसे विकसित देशों में चैन से रह रहे हैं, यदि India और America उन पर दवाब डालें तो निर्दोष नागरिकों की रिहाई पक्‍की हो सकती है