हमास के मास्टरमाइंड सिनवार को लेकर इजरायल ने खाई ये कसम, खतरे में हमास

इजरायली सैनिकों को हमास नेता याह्या सिनवार की तलाश है

वह पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल में हमास द्वारा मचाए गए आतंक का मास्टरमाइंड है

जिसकी तलाश में अब इजरायल सैनिक कमर कस चुके हैं

इजरायली रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि उन्हें सिनवा से इनपुट मिला है कि

वह अपने परिवार के साथ हमास के सुरंग नेटवर्क में भाग रहा है और इजरायल के बंधकों से घिरा हुआ है  

इजराइली सेना के हमले को रोकने के लिए सिनवार ने बंधकों को अपने चारों ओर घेर रखा है

रविवार रात को इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा, ‘हमास नेतृत्व सिनवार की तलाश कर रहा है और

हमास के बाहरी नेतृत्व को सिनवार और 7 अक्टूबर के नरसंहार के सूत्रधार हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद दीफ के ठिकाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है’