ईरान-इजरायल का तनाव हाल में चरम पर पहुंच गया था..दोनों ने एक-दूजे पर सैकड़ों ड्रोन और मिसाइलों से अटैक किया था
खबर आई है कि ईरान ने इजरायल के पलटवार से बचने के लिए अपने इलाके में रशियन S-300 एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव कर दिए थे, लेकिन वो फुस्स हो गए
Israel ने जो मिसाइलें ईरान पर दागीं, उनको ईरान का रडार सिस्टम डिटेक्ट नहीं कर पाया, तो ईरान को हमले की भनक ही नहीं लगी
कुछ सैटेलाइट तस्वीरों में यह खुलासा हुआ है कि इजरायल की मिसाइलों को ईरान का रडार सिस्टम पकड़ ही नहीं पाया
मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि इजरायल ने 19 अप्रैल को ईरानी के S-300 एंटी-एयरक्राफ्ट सिस्टम पर हमला किया था
इजरायल से तनाव के बीच ईरान ने दावा किया था कि हमने बाहर से आए ड्रोन मार गिराए हैं और हमको कोई नुकसान नहीं हुआ है