Israel चाहता था कि India यूएन में भी साथ दे और इजराइल-हमास में तुरंत सीजफायर कराने वाले प्रस्ताव के खिलाफ वोट दे
India समेत 45 देश 27 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा में लाए गए प्रस्ताव पर वोटिंग में शामिल नहीं हुए, इससे Israel दंग रह गया
इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू ने India के फैसले पर टिप्पणी कर निराशा जाहिर की है
नेतन्याहू बोले कि कोई भी सभ्य देश जिसमें India भी शामिल है, Hamas की बर्बरता को कैसे बर्दाश्त कर सकता है? इसका मुझे अफसोस है
नेतन्याहू की मानें तो Israel अभी Gaza में युद्धविराम के लिए सहमत नहीं होगा, उनका कहना है कि ऐसा करना आत्मसमर्पण करने जैसा है
2012 में भारत द्वारा इजरायली डिफेंस इक्पिमेंट्स की सप्लाई करने वाली कंपनी के ब्लैकलिस्ट करने से इजरायल भौचक्का रह गया था