ईरान का एक इशारा और जल उठेगा अरब, लाल सागर से शुरू होगी तबाही, निशाने पर होगा इजराइल

रान समर्थित संगठन हूती ने ऐलान कर दिया है कि उसके लड़ाके गाजा का बदला लेने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.

इसलिए हमास की मदद करने वो गाजा पहुंच रहे हैं. अगर ऐसा हुआ तो हमास-हिज्बुल्लाह के हमले झेल रहा इजराइल अब हूती के हमलों से भी दहल सकता है

इस तमाम विध्वंस के पीछे ईरान है, जो अमेरिका का दबदबा मिडिल ईस्ट में खत्म कराना चाहता है.

इसमें साथ देने अमेरिका के दो दुश्मन रूस और चीन साथ मिल गए हैं, जिनके हथियारों के दम पर हूती तबाही मचाने पर आमादा है

यानी गाजा से शुरू हुआ तबाही का सिलसिला लाल सागर में विस्फोट ला सकता है, जिसकी जद में आकर पूरा अरब जल सकता है.

मिडिल ईस्ट में हालात काफी गंभीर हो चुके हैं. हूती ने यमन से नौजवानों की भर्ती शुरू की है जिन्हें हूती के मिलिट्री बेस से ट्रेनिंग देकर गाजा भेजा जा रहा है

इसके लिए वो बॉब अल मंडेन स्ट्रेट से लाल सागर में बोट के जरिए मिस्र तक पहुंचेंगे. इसके बाद वो आगे इजराइल बॉर्डर से गाजा पट्टी में दाखिल हो जाएंगे

लाल सागर में हूती का कब्जा हटाने के लिए अमेरिका दो तरह की रणनीति पर काम कर रहा है. एक तरफ टास्क फोर्स से हूती के हमले रोक रहा है

दूसरी तरफ अरब देशों से बात करके हूती की लगाम कसने की तैयारी है.