इजरायली एयरफोर्स के पास है ऐसी ताकत, जिसके आगे घुटनों पर आ जाएगा ईरान
ईरान ने इजरायल पर अपने लेवल पर शानदार हमला किया.
सैकड़ों बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलें दागी और सैकड़ों आत्मघाती ड्रोन्स से भी हमले किए.
लेकिन इजरायल की वायुसेना ईरान की तुलना में ज्यादा ताकतवर और एडवांस है.
ईरान की वायुसेना के पास 551 एयरक्राफ्ट रिजर्व में हैं. जबकि, 358 एक्टिव हैं.
वहीं इजरायल के पास 612 रिजर्व और 490 एक्टिव एयरक्राफ्ट हैं.
जबकि इजरायल के पास 241 फाइटर जेट्स हैं, जिनमें से 193 हमला के लिए रेडी रहते हैं.
ईरान के पास 86 ट्रांसपोर्ट विमान हैं, जिनमें से 56 एक्टिव हैं. इजरायल के पास 12 हैं, जिनमें से 10 एक्टिव सर्विस में हैं.
इजरायल अपने क्षेत्रफल से आकार में कई गुना बड़े ईरान पर हमला करने के लिए अमेरिका से लिए स्टेल्थ फाइटर जेट F-35 की मदद ले सकता है.
इजरायल F-35 से बम गिराने से पहले एयर डिफेंस सिस्टम को उड़ाने के लिए F-15 Eagles, F-16 Fighting Falcons की कई लहर चलाएगा.