क्या अमेरिका के दबाव में झुका Israel? कर दी बड़ी घोषणा

इजरायल और हमास के बीच पिछले 6 महीने से भीषण युद्ध चल रहा है.

इस जंग में अब तक हजारों लोग मारे जा चुके हैं. लाखों लोग बेघर हो गए हैं. गाजा पट्टी में इमारतें मलबे में तब्दील हो गई हैं. लोग दाने-दाने को तरस रहे हैं. 

दुनिया के तमाम देश युद्ध रुकवाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इजरायल किसी की भी बात सुनने को तैयार नहीं है.

इसी बीच बताया जा रहा है कि इजरायल पहली बार दबाव में आया है.

जिसके बाद उसने IDF के दो अधिकारियों को बर्खास्त करने का कदम उठाया है. 

गाजा में 'वर्ल्ड सेंट्रल किचन' के सहायता कर्मियों पर हुए हमले की जांच रिपोर्ट आने के बाद इजरायल ने अपनी गलती मान ली है.

इजरायली सेना ने इस घटना के लिए दो सीनियर अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें बर्ख़ास्त कर दिया है.

ऐसा पहली बार हुआ है, जब इजरायल चौतरफा अंतरराष्ट्रीय दबाव के आगे झुका है. वरना इससे पहले कई बेकसूरों की मौत के बाद भी वो अपनी गलती नहीं मानता रहा है.

इजरायल सेना की तरफ से जारी बयान नें कहा गया है कि उसके ड्रोन ऑपरेटर ने बैग लिए एक सहायता कर्मी को गलती से बंदूकधारी समझ लिया. इस गलतफहमी की वजह से ये दुखद घटना हुई है.