हिज्बुल्लाह को खत्म कर देगा Israel? कर दिया बड़ा हमला

ईरान के साथ चल रहे तनाव के बीच इजरायल ने बड़ा कदम उठाया है. 

लेबनान की ओर से इजरायल पर किए गए ड्रोन हमले के बाद अब इजरायली सेना ने पलटवार किया है.

इजरायली सेना अब हिज्बुल्लाह के आतंकी कैंपों को निशाना बनाकर एयर स्ट्राइक कर रही है. 

इस हमले में अब तक कई कैंपों को IDF ने ध्वस्त कर दिया है.

इजरायली सेना की ओर से किए गए एयर स्ट्राइक में कई आतंकियों के मारे जाने की भी खबर है.

इजरायल ने रविवार तड़के पूर्वी लेबनान की बेका वैली पर दो हवाई हमले किए.

इजरायल ने सीरिया बॉर्डर के नजदीक स्थित जनता गांव में सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के ट्रेनिंग कैंप को निशाना बनाते हुए ये हवाई हमले किए हैं.

फ़िलिस्तीनी समूह हमास द्वारा इज़रायल पर हमला शुरू करने के एक दिन बाद, 8 अक्टूबर से हिज़्बुल्लाह लेबनान की दक्षिणी सीमा पर इज़रायल के साथ गोलीबारी कर रहा है.

ईरान समर्थित समूह ने शनिवार की सुबह में एक इजरायली ड्रोन को मार गिराने की जिम्मेदारी ली थी.