इजरायल के PM नेतन्याहू की बढ़ी मुश्किलें, ICC जारी कर सकता है अरेस्ट वारंट
गाजा में बढ़ते मानवीय संकट के बाद अब इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
गाजा में फिलिस्तीनी लोगों के नरसंहार के खिलाफ पहले ही कई देश इजराइल के साथ राजनायिक रिश्ते खत्म कर चुके हैं.
अब इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट भी इजराइल के पीएम पर गिरफ्तारी के वारंट जारी कर सकता है.
इजराइल वारंट को जारी होने से रोकने के लिए राजनयिक चैनलों के जरिए काम कर रहा है.
इजराइल का सबसे मजबूत साथी अमेरिका ने इस वारंट को रोकने के लिए अपनी कोशिशें तेज कर दी हैं.
ICC ने बताया कि वो फिलिस्तीन की स्थिति के संबंध में एक स्वतंत्र जांच कर रहे हैं और अभी इस स्तर पर कोई और टिप्पणी नहीं कर सकते हैं.
ये जांच 2014 से वेस्ट बैंक और गाजा में इजरायली सेना और फिलिस्तीनी आतंकवादी समूहों के वॉर क्राइम के संबंध में की जा रही है.
अगर ICC नेतन्याहू की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी करती है, तो इजराइली पीएम को मुकदमे चलाने के लिए हेग ले जाने के संभावना नहीं है.
बता दें 2014 में इजराइल और हमास के बीच एक महीने तक युद्ध चला था.