युद्धविराम खत्म होने से पहले Gaza पहुंचे Israel के PM, दे दिया बड़ा संकेत

इजरायल और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू गाजा पहुंचे हैं.

नेतन्याहू ने गाजा पट्टी में अपने सैनिकों की हौसला आफजाई करते हुए कहा कि हमें कोई रोक नहीं सकता है.

बेंजामिन नेतन्याहू ने अपनी सेना से कहा, हमें विश्वास हो गया है कि अपना लक्ष्य प्राप्त करने की क्षमता हमारे पास है और हमारा रास्ता कोई नहीं रोक सकता.

बेंजामिन नेतन्याहू के बयान से संकेत मिलते हैं कि इजरायल अभी युद्धविराम को बढ़ाना नहीं चाहता है. वह फिर पूरी ताकत से गाजा पर हमला करेगा.

बतादें कि नेतन्याहू पहले भी कह चुके हैं कि हमास के पूरी तरह से खात्मा होने तक युद्धविराम नहीं होगा.

बेंजामिन ने कहा, हमारे तीन लक्ष्य हैं. पहला है हमास का खात्मा, दूसरा बंधकों को मुक्त कराना और तीसरा गाजा को इतना सुरक्षित बनाया जाए कि यह फिर से इजरायल के लिए खतरा ना बने.

बता दें कि हमास की तरफ से युद्धविराम के उल्लंघन के भी आरोप लगे हैं.

आरोप था कि फिलिस्तीनी उग्रवादियों ने उन्हें इजरायली खुफिया विभाग के अधिकारियों से मिलते देखा था.

फिलिस्तीनियों ने शवों को भी नहीं बख्शा और खंभे से उतारकर उन्हें कचरे में डाल दिया. युद्धविराम के दौरान दोनों तरफ से बंधकों और कैदियों को मुक्त किया जा रहा है.