ISRO प्रमुख एस सोमनाथ को हुआ कैंसर, ऐसे चला पता

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठ (ISRO) के प्रमुख एस सोमनाथ भारत के सूर्य मिशन आदित्य एल-1 की लॉन्चिंग के समय कैंसर से जूझ रहे थे. 

उन्होंने एक इंटरव्यू में इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि स्कैनिंग में कैंसर का पता चला था.

उन्होंने कहा कि चंद्रयान-3 मिशन लॉन्च के दौरान भी कुछ स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें थीं. हालांकि उस समय तक कुछ भी स्पष्ट नहीं था.

उन्होंने कहा कि आदित्य मिशन के दिन ही उन्हें इस बीमारी का पता चला था. इससे वो और उनका परिवार दोनों परेशान हो गए थे. 

उनके सभी साथी वैज्ञानिक भी इस खबर से दुखी थे, लेकिन उन्होंने इस चुनौतीपूर्ण माहौल में खुद को संभाले रखा.  

लॉन्चिंग के बाद उन्होंने पेट का स्कैन कराया. तब इसका पता चला था. लेकिन अधिक जांच और इलाज के लिए वो चेन्नई गए.

पता चला कि यह बीमारी उन्हें जेनेटिकली मिली है. उन्हें पेट का कैंसर हुआ था. इसके बाद सोमनाथ ने सर्जरी कराई.

फिर उनकी कीमोथैरेपी चलती रही. सोमनाथ ने बताया कि पूरा परिवार सदमे में था, लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं है.  

ट्रीटमेंट हुआ और वो ठीक हो गए. दवाइयां फिलहाल चल रही हैं. लेकिन इस दौरान उनके परिवार और साथियों ने बहुत सपोर्ट किया.