इसरो चीफ ने बताया, क्यों हमारा एलियन से संपर्क नहीं होना चाहिए?
एक पॉडकास्ट शो के दौरान इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने अन्तरिक्ष में जीवन के अस्तित्व पर अपना दृष्टिकोण साझा किया.
उन्होंने कहा की एलियन सभ्यताएं न केवल संभव हैं, बल्कि पूरे ब्रह्माण्ड में उनके अस्तित्व में होने की सम्भावना भी है.
उन्होंने सुझाव दिया कि ऐसी उन्नत सभ्यताएं पहले से ही मौजूद हो सकती हैं, जो शायद ब्रह्मांड का अवलोकन या उससे ऐसे तरीकों से अंतक्रिया कर रही हों जिन्हें हम अभी तक समझ नहीं पाए हैं.
एलियन सभ्यताओं से संपर्क को लेकर उन्होंने कहा "मुझे खुशी होगी कि मैं कभी भी एलियंस के संपर्क में न आऊं."
सोमनाथ ने बताया कि पृथ्वी पर जीवन एक ही पूर्वज से विकसित हुआ है, लेकिन अन्य ग्रहों पर जीवन की जीनोमिक और प्रोटीन संरचना पूरी तरह से अलग हो सकती है.
उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसा संपर्क खतरनाक हो सकता है, क्योंकि एक जीवन रूप को दूसरे पर हावी होना पड़ सकता है.
2 लाइफ फॉर्म्स का एक-दूसरे में संपर्क में आना खतरनाक है, अगर ऐसा होता है तो किसी एक को नष्ट होना पड़ेगा.