ISRO अगले साल अंतरिक्ष में भेजेगा एस्ट्रोनॉट, जानिए क्या करेंगे वहां?

भारतीय स्पेस एजेंसी ISRO ने आज अपना सबसे एडवांस मौसम सैटेलाइट INSAT-3DS लॉन्च कर दिया. 

इस सैटेलाइट को GSLV-F14 रॉकेट के जरिए श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर के लॉन्च पैड 2 से छोड़ा गया. 

वहीं दूसरी तरफ ISRO प्रमुख डॉ. एस. सोमनाथ ने गगनयान मिशन को लेकर इस साल और अगले साल का प्लान बताया.  

उन्होंने बताया कि इस साल गगनयान मिशन की मानवरहित उड़ानें होंगी. कई तरह के ट्रायल्स किए जाएंगे. इसके बाद अगले साल मैन्ड मिशन किया जाएगा. 

सोमनाथ ने कहा कि इस मिशन को लेकर बहुत सारे वैज्ञानिक कड़ी मेहनत कर रहे हैं. कई तरह की टेस्टिंग की जा रही है.

इस साल दो टेस्ट व्हीकल उड़ानें होंगे. इसकी तैयारियां चल रही हैं. अगला टेस्ट व्हीकल उड़ान लगभग तैयार है. 

हम जल्द ही उसे श्रीहरिकोटा शिफ्ट करेंगे. संभवतः अगले महीने यह काम हो जाएगा. अगले दो महीने के अंदर गगनयान के मानवरहित उड़ान को पूरा किया जाएगा.  

इसके अलावा लाइफ सपोर्ट सिस्टम को लेकर कई तरह के पर्यावरणीय परीक्षण किए जाएंगे. एस्ट्रोनॉट ट्रेनिंग प्रोग्राम चल रहा है. इस समय गगनयान मिसन को लेकर बहुत सारा काम चल रहा है.