भारत में इस जगह पर हमेशा होती है बारिश, इस देश को भी छोड़ा पीछे
क्या आप जानते हैं कि भारत में एक ऐसी जगह भी है, जहां हर वक्त आपको छाते की जरूरत पड़ेगी. यहां हर समय बारिश ही होती रहती है.
ये जगह मेघालय का मासिनराम है. खास बात ये है कि इसे दुनिया की सबसे ज्यादा नमी वाली जगह के तौर पर जाना जाता है.
खास बात ये है कि इसे दुनिया की सबसे ज्यादा नमी वाली जगह के तौर पर जाना जाता है.
इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है. बता दें कि मासिनराम मेंबंगाल की खाड़ी की वजह से काफी नमी है.
आपको जानकर बेहद हैरानी होगी कि यहां औसतन सालाना बारिश 11,871 मिलीमीटर होती है.
ये बारिश इतनी ज्यादा है कि ब्राजील के रियो डि जेनेरियो स्थित क्राइस्ट की 30 मीटर ऊंचे स्टेच्यू के घुटनों तक पानी आ जाएगा.
मासिनराम में इतनी बारिश होती है कि इसने चेरापूंजी को भी पीछे छोड़ दिया है. मासिनराम से चेरापूंजी 15 किलोमीटर की दूरी पर बसा है.
चेरापूंजी में मासिनराम की तुलना में 100 मिलीमीटर कम बारिश होती है.
मासिनराम के बाद चेरापूंजी ही दूसरी ऐसी जगह है, जहां सबसे ज्यादा बारिश होती है.