इसे कहा जाता है दुनिया की सबसे छोटी नदी, आप भी जाना लें इसका नाम

चलिए आज हम आपको बताते हैं सबसे छोटी नदी के बारे में और साथ ही ये भी कि ये नदी आखिर कितनी छोटी है.

इस नदी का नाम रो रिवर. ये मोंटाना अमेरिका में बहती है, फिर कुछ मीटर के बाद ही ये मिसूरी नदी में मिल जाती है.

दुनिया की इस सबसे छोटी नदी की लंबाई केवल 201 फीट यानि 61 मीटर है यानि तकरीबन उतनी ही जितना लंबा कोई मॉल होता है.

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकार्ड्स में भी इसे दुनिया की सबसे छोटी नदी का दर्जा मिल चुका है.

रो नदी 6-8 फीट यानि 1.8-2.4 मीटर तक गहरी है.

इससे पहले ओरेगान में बहने वाली डी नदी को दुनिया की सबसे छोटी नदी माना जाता था.

इसकी लंबाई 130 मीटर यानि 440 फीट थी. हालांकि इसके बाद गिनीज बुक के सामने इससे भी छोटी नदी के कई दावे किए गए लेकिन वो माने नहीं गए.