प्रयास को सफल बनाने के लिए माटेओ के लिए विमानों को लगभग 5 मीटर (16.40 फीट) तक खींचना जरूरी था और ऐसा उन्होंने कर भी दिखाया.
हालांकि, इस प्रयास के दौरान उन्हें काफी चोटों आई क्योंकि गर्मी के कारण जमीन काफी गर्म हो गई थी और दस्ताने पहनने के बावजूद भी माटेओ के हाथों पर छाले पड़ गए.