इन दिनों सोशल मीडिया पर एक आदमी का वीडियो दुनियाभर में वायरल हो रहा है, जिसने तीन विमानों को अपने हाथों से खींचा था.

दरअसल, इटली के माटेओ पावोन नामक एक व्यक्ति ने हाथों के बल चलकर 3 विमानों को खींचा और विश्व रिकॉर्ड बना दिया. 

माटेओ खुद को 'द हैंडस्टैंड व्हीकल' कहते हैं और उन्होंने इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए अपने प्रशिक्षण को एक अलग ही स्तर पर ले गए. 

साल 2018 से माटेओ अपने शरीर को फिट रखने और रिकॉर्ड प्रयासों के बीच प्रशिक्षण के लिए क्रॉसफिट (तेजी से की जाने वाली कसरत) की. 

इसके अतिरिक्त उन्होंने सप्ताह में 3 से 6 बार कसरत भी की, जिसमें कार्डियो, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और योग शामिल था.

साथ ही उन्होंने अपने खान-पान पर अतिरिक्त ध्यान दिया और एक पोषण विशेषज्ञ की सलाह अनुसार अपनी डाइट में चीजों को शामिल किया.

यह रिकॉर्ड बनाने के लिए माटेओ ने ऐसे विमानों का चयन किया, जिनका वजन 5,669.90 किलोग्राम था. 

प्रयास को सफल बनाने के लिए माटेओ के लिए विमानों को लगभग 5 मीटर (16.40 फीट) तक खींचना जरूरी था और ऐसा उन्होंने कर भी दिखाया. 

हालांकि, इस प्रयास के दौरान उन्हें काफी चोटों आई क्योंकि गर्मी के कारण जमीन काफी गर्म हो गई थी और दस्ताने पहनने के बावजूद भी माटेओ के हाथों पर छाले पड़ गए.