देश के 12 ज्योतिर्लिंगों से एक मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. समय-समय पर मंदिर में अलग-अलग दान भी आता है.

यहां भक्त महाकाल को भोग में अलग-अलग तरह की मिठाइयां, फल या सोना-चांदी आदि चढ़ाते हैं. हालांकि भक्त कई बार अनोखे चढ़ावे भी मंदिर में चढ़ाते हैं.

इस बार मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से आए श्रद्धालु ने भगवान महाकाल को ऐसा अनोखा चढ़ावा चढ़ाया है, जिसकी चर्चा अब सोशल मीडिया की सुर्खियों में है.

बीते 18 जून को जबलपुर के रहने वाले संकल्प परिहार ने बाबा महाकाल के चरणों में एक ऐसी अनोखी चीज चढ़ाई, जिसके बारे में जानकर वहां के पंडित-पुजारी भी हैरान रह गए.

बाबा महाकाल के भक्त संकल्प सिंह ने भगवान महाकालेश्वर को जापान और ऑस्ट्रेलिया के आम भेंट किए गए है. ये कोई साधारण आम नहीं हैं. इनकी कीमत सुनकर आपका माथा घूम जाएगा.

इस भक्त ने दो आम भेंट किए गए हैं. एक आम जापान के Miyazaki किस्म का है. इसके एक आम की कीमत करीब 90 हजार रुपये है. दूसरा आम ऑस्ट्रेलिया में होता है. R2-E2 किस्म के एक आम की कीमत 18 हजार रुपये है.

संकल्प का जबलपुर में 12 एकड़ में आम का बगीचा है. इसमें 24 वैरायटी के 1,000 आम और 52 एक्सक्लूसिव ब्रीड के आम के पेड़ लगे हुए हैं.

संकल्प ने बताया कि बगीचे की सुरक्षा के लिए विदेशी नस्ल के 11 कुत्ते हैं, जिन्हें रात को बगीचे में छोड़ दिया जाता है और जो रातभर इसकी रखवाली करते हैं.

वहीं दिन में इस बगीचे की सुरक्षा सीसीटीवी कैमरों के जरिये की जाती है. इस बगीचे में जापानी मियाजाकी आम के अलावा मल्लिका, आम्रपाली, ब्लैक मैंगो सहित 24 प्रकार की वैरायटी के आम उगाए जाते हैं.