अयोध्या राम मंदिर को इस आतंकी संगठन ने दी बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ी सुरक्षा
पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) ने अयोध्या में राम मंदिर को उड़ाने की धमकी दी है.
यह धमकी ऑडियो के जरिए दी गई है, जिसके बाद मंदिर के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. सुरक्षा एजेंसियां फिलहाल हाई अलर्ट पर हैं और उन्होंने जांच शुरू कर दी है.
जैश-ए-मोहम्मद के ऑडियो संदेश में 2001 में राम मंदिर पर हुए पिछले हमले का जिक्र है, जिससे एक नए हमले की आशंका बढ़ गई है.
सुरक्षा अलर्ट के बाद मंदिर की सुरक्षा में काफी इजाफा किया गया है. पाकिस्तान से जुड़े आतंकवादियों ने राम मंदिर के उद्घाटन के बाद भारत में और हमले करने की धमकी दी है.
इन धमकियों में “हिंदुत्ववादी ताकतों” और 22 जनवरी को उद्घाटन समारोह में शामिल होने वाले प्रमुख लोगों को निशाना बनाया गया है.
जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी आमिर का एक ऑडियो मैसेज वायरल हुआ है, जिसमें दावा किया गया है कि जिस मंदिर को उसने ढहा दिया था, उस पर बम गिराए जाएंगे.
हालांकि भारत एक्प्रेस वायरल हो रहे ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.
आमिर ने बताया कि उसके तीन साथी पहले ही अपनी जान दे चुके हैं और वह इस बात पर जोर देता है कि मंदिर को नष्ट कर दिया जाना चाहिए.
सुरक्षा एजेंसियां इस ऑडियो संदेश की प्रामाणिकता की सक्रियता से जांच कर रही हैं और केंद्र और राज्य सरकार की एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.