जयशंकर ने निकाली मुइज्जू की हेकड़ी, कहा- दबंगई करने वाले...

हाल ही में विदेश मंत्री जयशंकर ने मालदीव को अपने अंदाज में जवाब दिया है.

एक कार्यक्रम में जब जयशंकर से पूछा गया कि क्या भारतीय उपमहाद्वीप में भारत को 'बुली' के तौर पर देखा जाता है.

इस पर जयशंकर ने कहा कि जब आप भारत को बुली के तौर पर देखते हैं तो आपको समझ लेना चाहिए कि

'बिग बुलीज' संकट में फंसे अपने पड़ोसी मुल्कों को 4.5 अरब डॉलर की मदद नहीं देते.

'बिग बुलीज' कोरोना के समय अन्य देशों में वैक्सीन की सप्लाई नहीं करते. युद्ध या संकट में फंसे देशों की खाद्य या उर्वरक जरूरतों को पूरा नहीं करते

जयशंकर ने कहा कि आपको आज देखना होगा कि भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच क्या बदला है.

यकीनन बांग्लादेश और नेपाल के साथ व्यापारिक संबंध सुधरे हैं. वहां सड़कें हैं, जो एक दशक पहले नहीं थी. वहां रेलवे हैं, जहां एक दशक पहले नहीं थे.

नेपाल, श्रीलंका, भूटान और बांग्लादेश के साथ निवेश और व्यापार बीते कुछ सालों में बढ़ा है. मालदीव भी इसमें शामिल है.

बता दें मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने इस साल जनवरी में चीन का पांच दिनों का दौरा किया था.

इस दौरे से लौटते ही उन्होंने कहा था कि हमें बुली करने का लाइसेंस किसी के पास नहीं है.

हालांकि, मुइज्जू ने प्रत्यक्ष तौर पर किसी का नाम लेकर ये बयान नहीं दिया था,  लेकिन माना गया कि उनका निशाना भारत की तरफ है.