अजब-गजब कॉलेज, जहां हेलमेट पहनकर पढ़ाई करते हैं छात्र, हैरान कर देगी वजह

भारत में कई तरह के अजीबोगरीब कॉलेज आपको नजर आ जायेंगे.

ऐसा ही एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. दरअसल झारखंड में एक ऐसा कॉलेज है, जहां हेलमेट पहनकर छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते हैं. 

मामला जमशेदपुर के मानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज का है. दरअसल इस कॉलेज के कई क्लास रूम जर्जर हैं.

इस वजह से पढ़ाई के दौरान क्लास रूम की छत का कुछ-कुछ हिस्सा टूट कर गिरता रहता है.

हेलमेट पहन कर क्लास करते छात्रों का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि छात्र मजबूर होकर अपनी सुरक्षा के लिए क्लास के अंदर हेलमेट पहनकर बैठे हैं. कई छात्रों के ऊपर छत का कुछ हिस्सा गिर चुका है.

जब इस वीडियो के वायरल होने के बाद कॉलेज के प्रिंसिपल से बात की गई, तो उसने भी लाचारी जताई.

कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि इमारत को बने सत्तर से अधिक वर्ष हो चुके हैं,.

उन्होंने कई बार इसके जर्जर हालत के बारे में आला अधिकारियों को बताया लेकिन कोई भी एक्शन नहीं लिया गया.