बरसों पहले 1911 में 27 दिसंबर यानी आज ही के दिन पहली बार 'जन गण मन...' रवींद्रनाथ टैगोर और उनकी भांजी सरला ने गाया था
भारत की आजादी यानी कि 14 अगस्त 1947 की रात संविधानसभा की पहली बैठक हुई, उसका समापन 'जन गण मन' के साथ हुआ
विश्व स्तर पर पहली बार राष्ट्रगान तब गाया गया जब UN महासभा की बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल से अपना राष्ट्रगान बताने को कहा गया
उसी दौरान भारतीयों ने जन गण मन की रिकॉर्डिंग दी
उसके बाद महासभा में जब राष्ट्रगान की धुन बजी तो उस गूंज ने सभी की सराहना पाई