भारत में ऐसे प्राचीन किले हैं, जो अपने आप में कई रहस्य समेटे हुए हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही किले के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में शायद आपने कभी सुना नहीं होगा. 

ये किला भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपनी बनावट के लिए मशहूर है और हर साल इसे देखने के लिए लाखो सैलानी आते हैं. 

आपको बता दें ये अनोखा फोर्ट महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के तटीय गांव मुरुद में स्थित है, जिसे मुरुद जंजीरा किला के नाम से जाना जाता है.

कहते हैं कि ब्रिटिश, पुर्तगाली, मुगल, जैसे कई राजा-महाराजा ने इस किले को जीतने का काफी प्रयास किया था, लेकिन इनमें से कोई भी सफल नहीं हो सका. 

यही वजह है कि 350 साल पुराने इस किले को ‘अजेय किला’ कहा जाता है. ये किला समुद्र तल से 90 फीट की ऊंचाई पर बना हुआ है और ये बीच समुद्र यानी अरब सागर में बना हुआ है. 

किला अंडाकार आकार की चट्टान पर बना है और करीब 22 एकड़ क्षेत्र में फैला है. इस किले को सैन्य किले की तरह बनाया गया है.

इस किले का निर्माण अहमदनगर सल्तनत के मलिक अंबर की देखरेख में 15वीं सदी में हुआ था. कहा जाता है कि इस किले को बनने में 22 साल का वक्त लगा था और इसकी सुरक्षा के लिए 22 चौकियां भी है.

इस किले के दरवाजों को दीवारों की आड़ में बनाया गया है, जिस कारण कुछ मीटर दूर जाने पर यहां दरवाजें दिखना बंद हो जाते हैं. 

इस किले के ही भीतर मीठे पानी की एक झील है. समुद्र का पानी खारा है लेकिन झील का पानी मीठा, जिस कारण यह रहस्य बना हुआ है. 

किले में प्रवेश निशुल्क है लेकिन आपको नाव में किले तक पहुंचने के लिए पैसे देने होंगे. यह किला सुबह से लेकर शाम 6 बजे तक खुला रहता है.