जापान में बुलेट ट्रेन को चलते 50 साल से ज्यादा हो गया है. 320 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने के बावजूद जापान की रेलगाड़ियां अविश्वसनीय रूप से सुरक्षित हैं.
515 किलोमीटर लंबी टोकेडो-शिनकानसेन दुनिया की सबसे व्यस्त हाई-स्पीड रेल लाइन है. जिसमें 1964 में टोक्यो ओलंपिक उद्घाटन से लेकर 2010 तक 4.9 बिलियन यात्रियों ने यात्रा की है.
सबसे तेज ट्रेन का विश्व रिकॉर्ड जापानी L0 सीरीज मैग्लेव के नाम है, जिसकी स्पीड रिकॉर्ड 374 मील प्रति घंटे या 602 किमी/घंटा है. हालांकि यह एक विशेष ट्रेन है, जिसे रिकॉर्ड तोड़ने के लिए डिजाइन किया गया है.