गजब! इस देश में बिल्लियां भी करती हैं 'नौकरी', ऑफिस में बैठने के लिए होता है अलग केबिन

आपको भी जानवर पालना का शौक होगा! Pets के नाम पर आज कल लोग बिल्लियां पालना ज्‍यादा पसंद करते हैं.

लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि दुनिया के एक देश में तो बिल्लियां ड्यूटी पर भी रखी जा रही हैं.

हम बात कर रहे हैं जापान की, जहां एक कंपनी है जो बिल्लियों को मैनेजर समेत कई पदों पर रखती है.

जापानी कंपनी 'क्‍यूटो' में बिल्लियों को जॉब पर रखा जाता है, वहां उनके लिए ऑफिस में अलग से केबिन भी बने हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'क्‍यूटो' कंपनी ने 10 बिल्लियों को 'चेयर कैट' से लेकर मैनेजर तक की पोस्ट पर रखा हुआ है.

जापानी कंपनी 'क्‍यूटो' में 32 लोगों समेत 10 बिल्लियां काम करती हैं.

जो बिल्‍ली कथित तौर पर नौकरी करती हैं, उनके लिए जापानी कंपनी में अलग से वॉशरूम बनाए गए हैं

जापानी मीडिया ने बताया कि 'क्‍यूटो' कंपनी के ऑफिस में साल 2022 तक 11 बिल्लियां थी, लेकिन एक बिल्‍ली की बाद में मौत हो गई थी.