ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा ने जापान में एक अनोखा शहर बसाया है. जिसके निर्माण में खरबों रुपये खर्च किए जा रहे हैं.

इस शहर में हर चीज स्मार्ट होगी, जो रोबोट्स की मदद से चलेगी, जहां इंसानों के साथ रोबोट्स ही रहेंगे.

भारत और इंग्लैंड केइसे ज्वालामुखी माउंट फुजी की तलहटी में बनाया गया है. इसे Woven City नाम दिया गया है. लोग इसे Robot City भी कह रहे हैं. बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है.

खास बात ये है कि यहां पर इंसानी प्रजाति पर एक्स्मेरिमेंट होंगे. इस साल के अंत तक यह हाईटेक शहर पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा

साथ ही  इसमें 2000 लोग रहेंगे. शहर के पहले निवासी कंपनी के वर्कर और उनकी फैमिली होगी.

रिपोर्ट के मुताबिक, यह जापान की राजधानी टोक्यो से करीब 100 किमी दूर है. इस शहर को 175 एकड़ में बसाया गया है.

इस स्मार्ट शहर निर्माण साल 2021 में शुरू किया गया था, जो 2024 तक पूरा हो जाएगा. 

इस रोबो-टाउन में लोग जिन घरों में रहेंगे, वे भी 'स्मार्ट होम्स' हैं. ये लगभग पूरी तरह से हाइड्रोजन पर चलेंगे. 

इस शहर को इको-फ्रेंडली बनाने का पूरा प्रयास किया जाएगा. हर घर की छत पर सोलर पैनल होगा. 

इस शहर में रोजमर्रा के काम AI और रोबोट्स के द्वारा ही किए जाएंगे. लोगों की हेल्थ को मॉनिटर करने के लिए घर के अंदर ही AI तकनीक होगी. 

इस सिटी को बनाते वक्त यह भी ध्यान में रखा गया है कि इंसान यहां तनाव महसूस न करे. आसपास कोई शोर-शराबा भी न हो. 

इस शहर में चलने वाली गाड़ियां पूरी तरह से ऑटोमैटिक होंगी. जो कारें अपने आप चलेंगी, इन्हें कंपनी ने टोयोटा ई-पैलेट नाम दिया 

यहां के रोड्स को भी तीन हिस्सों में डिवाइड किया गया है. एक हिस्से में लोग पैदल चल सकेंगे, दूसरे हिस्से में नॉर्मल स्पीड वाली गाड़ियां चल सकेंगी और तीसरे हिस्से में तेज स्पीड से चलने वाली गाड़ियां चल सकेंगी.

जापानी कंपनी टोयोटा ने इसे बनाने घोषणा साल 2020 में लास वेगास में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो #CES2020 में की थी.