दुनिया के सबसे विकसित देशों में शुमार जापान में अभी कुछ ऐसा हुआ है जिसे जानकर लोग दंग रह गए हैं

जापान में लाखों मछलियां मृत होकर बहते हुए समुद्र तट पर आ गईं

इन मछलियों की मौत का कारण अभी पता नहीं चला है

जापानी सरकार ने लोगों से की इन्हें ना खाने की अपील की है

जापान के होक्काइडो प्रांत में समुद्र किनारे पड़ी मछलियों का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

एक जापानी एक्सपर्ट ने जहर और ऑक्सीजन की कमी से इन मछलियों की मौत होने की आशंका जताई है

एक एक्सपर्ट ने कहा- जापान में परमाणु तत्वों का अपशिष्ट पदार्थ बहाने के कारण समुद्री जल जहरीला हो गया है

अगस्त 1945 में जापान पर अमेरिका ने 2 परमाणु बम गिरा दिए थे, जिससे वहां लाखों लोगों की मौत हो गई और शहर तबाह हो गए

जापान पर हुए परमाणु बम के हमलों का असर कई सालों तक रहा, अब तक उसकी निशानियां मिलती हैं