जापानी वैज्ञानिकों के इस कमाल से पहले रोबोट्स को साइंस फिक्शन मूवियों में ही देखने हंसते, मुस्कराते या फिर बातचीत करते ही देखा जाता था. लेकिन अब उन्होंने इसे हकीकत बना दिया.
इस रिसर्च टीम का नेतृत्व इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल साइंस के प्रोफेसर शोजी ताकेउची कर रहे थे. ताकेउची ने पहले कोलेजन के इस्तेमाल से 'जीवित' रोबोट त्वचा बनाई थी.
टोक्यो यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने जीवित ऊतकों और प्रयोगशाला में उगाई गई मानव त्वचा की कोशिकाओं को मिलाकर इसे तैयार किया है.