जापान के टोक्यो यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने ऐसा करना कर दिखाया, जिससे पूरी दुनिया हैरत में पड़ गई है. 

उन्होंने एक अद्भुत तरीका खोज निकाला है, जिसकी मदद से अब रोबोट भी मुस्कुराते हुए दिखेंगे. 

इतना ही नहीं रोबोट के चहरे पर मुस्कुराने के साथ रोने और गुस्सा होने जैसे अन्य एक्सप्रेशन भी दिखेंगे. 

जापानी वैज्ञानिकों के इस कमाल से पहले रोबोट्स को साइंस फिक्शन मूवियों में ही देखने हंसते, मुस्कराते या फिर बातचीत करते ही देखा जाता था. लेकिन अब उन्होंने इसे हकीकत बना दिया. 

जापानी वैज्ञानिकों ने पहली बार 'जीवित' त्वचा से मुस्कुराता चेहरा बनाया है, जिसे ह्यूमनॉइड रोबोट से जोड़ा जा सकता है. 

इस रिसर्च टीम का नेतृत्व इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल साइंस के प्रोफेसर शोजी ताकेउची कर रहे थे. ताकेउची ने पहले कोलेजन के इस्तेमाल से 'जीवित' रोबोट त्वचा बनाई थी. 

टोक्यो यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने जीवित ऊतकों और प्रयोगशाला में उगाई गई मानव त्वचा की कोशिकाओं को मिलाकर इसे तैयार किया है. 

ये असली त्वचा की तरह कोमल है और खुद को ठीक कर सकती है. वैज्ञानिकों ने कोलेजन और इलास्टिन के छोटे रेशों की मदद से त्वचा को मजबूती दी है.

इस आर्टिफिशियल स्किन को रोबोट में लगाने से पहले इसमें छोटे-छोटे छेद किए गए और उस पर कोलेजन वाला जैल लगाया गया.

रिसर्च के मुताबिक, नया तरीका रोबोट्स को अपनी त्वचा खुद सही करने देता है. यानी अपनी त्वचा के ऊतकों की मरम्मत खुद करेंगे, ठीक वैसे ही जैसे हम करते हैं.