स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टर और जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने अपने बेटे अंगद का मजाक उड़ाने वाले ट्रोल्स को करारा जवाब दिया.

AARIKA SINGH

IPL के रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में अंगद टीवी स्क्रीन पर दिखा.

संजना ने सोशल मीडिया पर अंगद के हाव-भाव का मजाक उड़ाने वालों को इंस्टाग्राम पर जमकर खरी-खोटी सुनाई.

उन्होंने लोगों से कुछ सेकंड के वीडियो के आधार पर अपने छोटे बेटे के बारे में अनुमान लगाना बंद करने की अपील की.

ट्रोल्स को चेतावनी देते हुए संजना ने कहा, "हमारा बेटा आपके मनोरंजन का साधन नहीं है."

संजना ने लिखा, "जसप्रीत और मैं अंगद को सोशल मीडिया से दूर रखने की कोशिश करते हैं, क्योंकि इंटरनेट क्रूर और नकारात्मक जगह है. मैं स्टेडियम में बच्चे को नही लाना चाहती हूं, हम वहां सिर्फ जसप्रीत का समर्थन करने आए थे."

संजना ने उन यूजर्स की आलोचना की, जिन्होंने 1.5 साल के अंगद के लिए "डिप्रेशन" जैसे मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े शब्दों का इस्तेमाल किया.

उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "बच्चे के लिए ट्रॉमा और डिप्रेशन जैसे शब्दों का इस्तेमाल दिखाता है कि हमारा समाज कहां जा रहा है, जो बेहद दुखद है."

संजना ने कहा, "आप हमारे बेटे या हमारे जीवन के बारे में कुछ नहीं जानते. कृपया अपनी राय ऑनलाइन तक सीमित रखें."

बुमराह और संजना ने 2021 में शादी की और इस साल मार्च में अपनी चौथी शादी की सालगिरह मनाई. संजना ने सितंबर 2023 में बेटे अंगद को जन्म दिया.

अपने मजबूत रिश्ते और सादगी के लिए मशहूर बुमराह और संजना भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के सबसे प्रिय जोड़ों में से हैं.