जया किशोरी ने बताया अपनी ग्लोइंग स्किन का राज, ये 3 चीजें लगाती हैं चेहरे पर

मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर देश भर में मशहूर जया किशोरी अपनी बातों से जल्द ही सबसे दिलों में जगह बना लेती हैं. 

जया किशोर जितना अच्छा बोलती हैं उतनी ही खूबसूरत भी नजर आती हैं. उनकी स्किन से उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है. 

जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ रही है वो और आकर्षक और सुंदर होती दिख रही हैं. ऐसे में अक्सर लोगों के मन में सवाल उठता है कि आखिर जया किशोर का स्किन केयर रूटीन क्या है? 

हाल ही में जया एक पोडकास्ट शो में पहुंचीं जहां उनसे पूछा गया कि आपके चेहरे पर इतना ग्लो कहां से आता है? तभी जया ने हंसते हुए जवाब दिया कि लाइटिंग. 

उन्होंने आगे कहा कि पहला जेनेटिक्स और दूसरा ये कि जब आप अंदर से खुश होते हैं तो बाहर से भी ग्लो करते हैं और ये सही है. 

अगर आप स्किन केयर करने के लिए होम रेमेडीज का इस्तेमाल करते हो जो मैंने इंटरव्यू में भी बताया कि मैं बचपन से ही हल्दी, दही और बेसन का यूज करती हूं.

उन्होंने बताया कि ये तीनों चीजें घर में आसानी से मिल जाती हैं और इस पैक को बनाना और लगाना भी बेहद आसान है. 

पर अगर आप अंदर से खुश हो तो वो चीजें चेहरे पर आती हैं. अगर आप अंदर से अच्छा काम करते हैं तो वो भी आपके चेहरे पर जरूर दिखता है.