JD Vance In India: पीएम मोदी से यूं मिले अमेरिकी उपराष्ट्रपति, देखें PHOTOS
AARIKA SINGH
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा और तीन बच्चों के साथ भारत की यात्रा पर आए हैं, आज वे दिल्ली में पीएम मोदी से मिले.
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आधिकारिक आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचे, उनके बच्चे भी साथ थे.
पीएम मोदी ने वेंस और उनके परिवार का स्वागत अपने आधिकारिक आवास के गेट पर किया. इसके बाद दोनों नेताओं के बीच बातचीत का दौर चला.
पीएम मोदी ने जेडी वेंस और उनके परिवार के सम्मान में विशेष डिनर भी होस्ट किया, इस दौरान वेंस के बच्चों ने खूब मस्ती की.
बता दें कि उपराष्ट्रपति बनने के बाद जेडी वेंस की यह पहली भारत यात्रा है. वे 21 अप्रैल को सुबह 9:45 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरे थे, जहां केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनका स्वागत किया.
भारत आगमन के कुछ ही घंटों बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार सहित दिल्ली के प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे.
अक्षरधाम मंदिर में जेडी वेंस अपने परिवार सहित लगभग एक घंटे तक रुके और भारतीय संस्कृति की भव्यता का अनुभव किया.
वेंस परिवार ने अक्षरधाम मंदिर परिसर में शांति और आध्यात्मिकता का आनंद लिया. अब वे पीएम मोदी और अन्य नेताओं से कई मुद्दों पर बात करेंगे.