सऊदी अरब में मजदूरी करने गये झारखंड के 45 मजदूर अब भारत वापस नहीं लौट पा रहे, उन्होंने मदद की गुहार लगाई है

मजदूरों ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर बताया कि सऊदी अरब में कंपनी उनका बकाया वेतन नहीं दे रही

सभी मजदूर 11 मई 2023 को Saudi Arabia गये थे, जहां उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट हुआ था

अब मजदूरों ने बताया है कि वहां उनको वेतन नहीं मिल रहा है

मजदूरों को खाने के लिए भी ठीक से नहीं मिल रहा है और उनसे जबरन काम कराया जा रहा है

झारखंड के गिरिडीह, बोकारो, हजारीबाग के 45 प्रवासी मजदूर सऊदी अरब में फंसे हुए हैं

प्रवासी मजदूरों के हित में काम करने वाले सिकंदर अली ने सरकार से मजदूरों की मदद करने की अपील की है

विदेश में मजदूरों को कई तरह की समस्या झेलनी पड़ती है, परिवार पालने के लिए वह ज्यादा सोच नहीं पाते