ऐसे में जियाले ने देखा कि किसी भी समान को बेचने के लिए लोग उसका प्रचार कर रहे है, जिसके लिए वो पोस्टर और होर्डिंग्स का उपयोग करते है.
इसे देखकर जियाले ने खुद का ही प्रचार करने का मन बनाया. जिसके लिए उसने अपनी एक सफेद रंग की टी-शर्ट पर अपना रेज्यूमे छपवाया और उसे पहनना शुरू कर दिया.
उन्होंने अपनी टी-शर्ट में आगे छपवाया, 2024 बैच का हूं और जॉब की तलाश है, कृपया पीछे देखें.
वहीं, पिछले हिस्से में उनका पूरा सीवी छपा हुआ था. साथ ही एक क्यूआर कोड था, जिसे स्कैन करके उन्हें कॉन्टैक्ट किया जा सकता था.
आपको जानकर हैरानी होगी कि कंपनियों को जियाल की क्रिएटिविटी इतनी ज्यादा पसंद आई कि जॉब ऑफर्स की झड़ी लग गई.
फिलहाल, जियाल रनि एपैरल इंडस्ट्री में जॉब कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग उनकी क्रिएटिविटी की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं.