गाजा में एड वर्कर्स की मौत के बाद गुस्से में बाइडन, इजरायल को किया आगाह

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गाजा में सात सहायता कर्मियों की मौत पर इजारयल की आलोचना की है.

बाइडेन ने गाजा में घातक हमलों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, "वे युद्ध के बीच भूखे लोगों को भोजन पहुंचा रहे थे. वे बहादुर और निस्वार्थ थे. उनकी मौत एक त्रासदी है."

सहायता कर्मियों पर हलमे को लेकर जो बाइडेन ने कहा, "इजरायल ने इस बात की गहन जांच करने का वादा किया है कि सहायता कर्मियों की कार हमले की चपेट में क्यों आई."

बाइडेन ने अपने बयान में कहा कि जांच तेजी से होनी चाहिए, इसमें जवाबदेही होनी चाहिए और इसके नतीजों को सार्वजनिक किया जाना चाहिए."

जो बाइडेन ने कहा, "इससे भी दुख की बात यह है कि ये कोई पहली घटना नहीं है.

यह हमला सबसे खतरनाक हमलों में एक रहा है, जिसमें कई सहायता कर्मी मारे गए.

इजरायल ने गाजा में सहायता पहुंचाने का कोई रास्ता नहीं छोड़ा है और यही प्रमुख कारण है कि गाजा में मानवीय सहायता भेजना मुश्किल हो गया है."

राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि इजराइल ने भी नागरिकों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त काम नहीं किया है.

उन्होंने कहा, अमेरिका ने बार-बार इजराइल से आग्रह किया है कि वे नागरिक हताहतों से बचने के लिए हमास के खिलाफ अपने सैन्य अभियानों को मानवीय कार्यों के साथ समाप्त करें.