चुनाव से पहले खून-खराबे पर उतरे ट्रंप? सामने आई बड़ी वजह
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में अभी लगभग 8 महीने का समय बाकी है, लेकिन देश में चुनावी पारा बढ़ने लगा है.
इस चुनाव में लगभग तय हो चुका है कि इस बार भी मुकाबला जो बाइडन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच ही होना है.
इसे लेकर दोनों नेताओं ने अपना प्रचार शुरू कर दिया है. डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को ओहियो में एक रैली संबोधित करते हुए एक विवादित बयान दे दिया.
रैली के दौरान ट्रंप ने कहा कि नवंबर का राष्ट्रपति चुनाव अमेरिकी इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण तारीख होगी
इसके आगे ट्रंप ने धमकी दी कि अगर वे इस चुनाव में राष्ट्रपति नहीं बनते हैं तो देश में ‘खून-खराबा’ होगा.
इसके अलावा उन्होंने अपने चुनाव लड़ने को देश के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ बताया है.
ट्रंप ये टिप्पणी चीनी कारों के ऊपर टिप्पणियों के बीच में आई है. चीनी कारों के बारे में बात करते-करते बीच में ट्रंप ने कहा, ‘5 नवंबर तारीख याद रखें, मेरा मानना है
यह हमारे देश के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण तारीख होगी, अगर इस तारीख को मैं नहीं जीता तो देश में खून खराबा होगा.’
है
इसेक अलावा उन्होंने जो बाइडन को बूढ़ा और अमेरिका के इतिहास का ‘सबसे खराब’ राष्ट्रपति बताया. है