जिस तरह फाइटर प्लेन उल्टा हो सकता है क्या बाकी विमान भी हो सकते हैं? जानें
फाइटर प्लेन और आम विमानों में कई अंतर होते हैं, जिनमें से एक है उनकी उड़ान की क्षमता.
फाइटर प्लेन को खासतौर पर हवा में लड़े जाने वाले युद्ध के लिए डिजाइन किया जाता है.
इनमें ज्यादा शक्तिशाली इंजन, उच्च गति और उच्च उड़ान की क्षमता होती है.
ये विमान हवा में कई तरह के करतब दिखा सकते हैं, जैसे कि लूप, रोल और इनवर्टेड फ्लाइट (उल्टी उड़ान).
अब सवाल आता है क्या सभी विमान उल्टा हो सकते हैं? तो बता दें सभी विमान उल्टा नहीं हो सकते.
सामान्य यात्री विमानों को उल्टा उड़ने के लिए डिजाइन नहीं किया जाता है.
इन विमानों में पंखों का आकार और इंजन की स्थिति ऐसी होती है कि ये विमान केवल सीधी स्थिति में ही सुरक्षित रूप से उड़ सकते हैं.