जिस बंधक ने हमास की हैवानियत का किया था खुलासा, उनसे मिलीं कमला हैरिस  

गाजा में इजराइली सेना का कहर जारी है. लगातार हो रहे हमलों से गाजा और राफा शहर में तबाही मची हुई है.

तमाम कोशिशों के बावजूद भी ये जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है.

इस बीच अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने सोमवार को एक इजराइली वकील से मुलाकात की है. 

यह वहीं वकील है जिसने गाजा में बंधक बनाए जाने के दौरान सार्वजनिक रूप से यौन उत्पीड़न का खुलासा किया था.

दरअसल उपराष्ट्रपति दुनिया भर में संघर्ष-संबंधी यौन हिंसा को कम करने के प्रयासों पर प्रकाश डालने वाले कार्यक्रम की मेजबानी कर रही थी.

जिसमें कमला हैरिस ने कहा कि उन्होंने अमित सौसाना से बात की थी जिन्हें 7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर हमला करने के दौरान उनके घर से अपहरण कर लिया था.

दरअसल सौसाना ने बताया था कि नवंबर में युद्ध विराम के दौरान अन्य बंधकों के एक समूह के साथ रिहा होने से पहले गाजा में कैद के दौरान उनके साथ यौन उत्पीड़न किया गया था.

कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने बताया कि हमास के 7 अक्टूबर के हमले के बाद उन्होंने अगवा की गई इजराइली महिलाओं की खून से लथपथ तस्वीरें देखीं थी.

उनके बाद उन्हें पता चला कि हमास के आतंकियों ने नोवा संगीत समारोह में सामूहिक बलात्कार जैसी घटनाओं को अंजाम दिया था.

कमला हैरिस ने इजराइल हमास युद्ध में यौन हिंसा के आरोपों का विवरण तब दिया है जब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन गाजा में लड़ाई को रोकने के लिए एक और युद्ध विराम करने की कोशिश में लगे हुए हैं.