केन विलियमसन ने स्‍टंप्‍स पर मारी लात, अजीबोगरीब तरीके से हुए आउट

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में अजीबोगरीब तरीके से आउट हो गए.

यह घटना न्यूज़ीलैंड की पारी के 59वें ओवर में हुई. मैथ्यू पॉट की एक गेंद को विलियमसन ने डिफेंस करने की कोशिश की.

गेंद स्टंप्स की ओर जा रही थी, जिसे रोकने के लिए उन्होंने पैर का इस्तेमाल किया. लेकिन गेंद और उनका पैर, दोनों ही स्टंप्स से टकरा गए.

विलियमसन ने 44 रन बनाए, लेकिन अपने ही पैर से स्टंप्स हिट कर बैठे. उनकी इस गलती को देखकर हर कोई हैरान रह गया.

विलियमसन के आउट होने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस इसे "अपनी ही गलती से आउट" कहकर चर्चा कर रहे हैं.

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर न्यूज़ीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक कीवी टीम ने 9 विकेट पर 315 रन बना लिए.

टॉम लैथम ने 63 रन बनाए, जबकि विल यंग ने 42 रन का योगदान दिया. मिचेल सैंटनर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 50 रन बनाए.

टॉम ब्लंडेल ने 21 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से मैथ्यू पॉट और गस एटकिंसन ने तीन-तीन विकेट लिए. ब्रायडन कार्स ने दो और बेन स्टोक्स ने एक विकेट हासिल किया.

इंग्लैंड तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है और क्लीन स्वीप करना चाहता है, जबकि न्यूज़ीलैंड आखिरी मैच जीतकर सम्मान बचाने की कोशिश में है.