हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी की हाई प्रोफाइल उम्मीदवार कंगना रनौत ने 14 मई को अपना नॉमिनेशन फाइल किया.
कंगना रनौत ने इसमें अपनी संपत्ति और निवेश का ब्यौरा दिया. कंगना ने बताया कि 6.70 किलोग्राम सोना, 60 किलो चांदी और 3 करोड़ के हीरे हैं.
वहीं, निवेश के मोर्चे पर उन्होंने फिल्म निर्माण में पैसा लगाया है. खास बात है कि कंगना रनौत ने LIC में बहुत इन्वेस्ट किया है.
कंगना रनौत के पास भारतीय जीवन बीमा निगम की 50 पॉलिसी हैं. इनमें 48 पॉलिसी 10-10 लाख रुपये बीमाधन वाली है, जबकि 2 पॉलिसी 5-5 लाख के कवरेज वाली है.
LIC में कंगना का बड़ा निवेश बताता है कि भारतीय जीवन बीमा निगम किस तरह आम से लेकर खास लोगों के लिए निवेश का पसंदीदा विकल्प है.
भारतीय जीवन बीमा निगम देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी है. देशभर में एलआईसी के करोड़ों पॉलिसीधारक हैं.
ब्रांड फाइनेंस इंश्योरेंस 100, 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, एलआईसी का ब्रांड मूल्य 9.8 अरब अमेरिकी डॉलर पर स्थिर बना हुआ है.
इंश्योरेंस कंपनियां क्लेम का भुगतान करने में देरी करती हैं. हालांकि, इस मामले में एलआईसी का रिकॉर्ड बहुत बेहतर है.
IRDAI की रिपोर्ट के अनुसार, अकेले एलआईसी ने 2022-23 के दौरान 9.22 लाख से अधिक क्लेम का भुगतान किया, जबकि इस अवधि में निजी बीमा क्षेत्र ने 1.54 लाख क्लेम सेटल किए.
देशभर में एलआईसी के करोड़ों पॉलिसी धारक हैं. जिन्हें भारतीय जीवन बीमा निगम 2048 ब्रांच और 13,47,325 एजेंट के माध्यम से सेवाएं दे रही है.