कपिल परमार ने रचा इतिहास, जूडो में भारत के लिए जीता पहला पैरालंपिक मेडल

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय एथलीट लगातार अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे हैं. पैरालंपिक के 8वें दिन रात को भारत की झोली में 25वां मेडल आया.

कपिल परमार ने गुरुवार (5 सितम्बर) को पेरिस पैरालंपिक 2024 में कमाल कर दिया. उन्होंने पुरुषों की 60 किलोग्राम (J1) जूडो स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच डाला.

इस जीत के साथ कपिल परमार जूडो में पैरालंपिक मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.

कपिल ने भारत की झोली में 25वां मेडल डाल दिया है. भारत ने अभी तक 5 गोल्ड, 9 सिल्वर, और 11 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए.

परमार ने शानदार प्रदर्शन किया. वह शुरुआत से ही अपने विरोधी पर हावी रहे और 10-0 से जीत दर्ज की.

इससे पहले वह सेमीफाइनल में एस. बनिताबा खोर्रम अबादी से हार गए थे. चैंप्स-डी-मार्ट मैदान में उन्हें उनके ईरानी प्रतिद्वंद्वी ने 0-10 से हराया था.

2022 एशियाई खेलों में इसी वर्ग में रजत पदक जीतने वाले परमार ने इससे पहले क्वार्टर फाइनल में वेनेजुएला के मार्को डेनिस ब्लैंको को 10-0 से हराया था.