ये क्या हुआ? 2 महीने में ही बंद हो गया कपिल का 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो'
कॉमेडियन कपिल शर्मा का ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ जिस जोश के साथ शुरू किया गया था, लगता है अब वो ठंडा हो गया है.
नेटफ्लिक्स के साथ डील साइन करके कॉमेडियन ने अपना शो ओटीटी पर शुरू किया.
लेकिन महज 2 महीने के बाद अब ये खबरें आ रही हैं कि कपिल का ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ बंद होने जा रहा है.
बीते दिन यानी 2 मई को अर्चना पूरण सिंह ने इस शो के बंद होने की जानकारी शेयर की. अब तक इस शो के 5 एपिसोड स्ट्रीम किए जा चुके हैं.
अब इस शो के बंद होने की खबर के चलते दर्शक ये जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर ये फैसला क्यों लिया गया है.
माना जा रहा है कि कपिल के शो की व्यूअरशिप दिन पर दिन गिरती जा रही है. मेकर्स और शो की टीम को इससे काफी उम्मीदें थीं.
लेकिन अगर आप ये सोच रहे हैं कि ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को खराब व्यूअरशिप के चलते बंद किया जा रहा है, तो ये खबर गलत है.
अर्चना ने अपने पोस्ट में केक की तस्वीर भी शेयर की. साथ ही कैप्शन में लिखा था सीजन रैप.
लेकिन पिंकविला से बातचीत के दौरान अर्चना ने शो के खत्म होने की सच्चाई के बारे में बात की.
अर्चना ने कहा – जी हां, हमने द ग्रेट इंडियन कपिल शो के सीजन 1 का रैप-अप कर लिया है. बुधवार के दिन हमने सीजन के लास्ट एपिसोड की शूटिंग की.
हमने शो के सेट पर खूब मस्ती और सेलिब्रेशन किया. इस शो की जर्नी बहुत अमेज़िंग है. ये शो लंबे समय तक चलेगा.
अर्चना की बातों से साफ है कि शो का पहला सीजन खत्म हुआ है, अभी कपिल और उनकी टीम नए सीजन के साथ फिर से लौटेगी.