Kargil Vijay Diwas 2024: इन प्वाइंट्स में जानिए 'ऑपरेशन विजय' की बड़ी बातें
3 मई 1999 को एक चरवाहे ने कारगिल की ऊंची पहाड़ियों पर कश्मीरी वेशभूषा में बड़ी संख्या में लोगों को देखा. उसने सेना की टुकड़ी को इसकी जानकारी दी.
पाकिस्तानी भारतीय सीमा में 15 किलोमीटर आगे आ चुके थे. चरवाहे का नाम ताशी नामग्याल था. उसने ही पाकिस्तानी घुसपैठियों संबंधी जानकारी सेना को दी थी.
वो अपने लापता याक को तलाशते हुए बटालिक सेक्टर में पहुंचा था. भारतीय सेना ने ऑपरेशन विजय शुरू किया और कारगिल युद्ध की शुरुआत हुई.
यह संघर्ष भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर के कारगिल जिले में और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर मई से जुलाई 1999 तक हुआ था 84 दिनों तक भारत-पाक के बीच युद्ध चला
थल सेना ने 'ऑपरेशन विजय' के इरादे संग दुश्मनों को धूल चटाई तो वायु सेना के ऑपरेशन सफेद सागर ने दुश्मन देश के हौसलों को पस्त कर दिया था
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक कारगिल युद्ध के दौरान कुल मिलाकर, भारतीय वायुसेना ने लगभग 5,000 स्ट्राइक मिशन, 350 टोही/ईएलआईएनटी मिशन और लगभग 800 एस्कॉर्ट उड़ानें भरी
5 मई को भारतीय सैनिकों की पहली टुकड़ी पहुंची. कैप्टन सौरभ कालिया पांच जवानों के साथ पेट्रोलिंग पर पहुंचे थे
पाकिस्तानी सैनिकों ने बजरंग चोटी पर कैप्टन कालिया समेत अन्य जवानों की बेरहमी से हत्या कर दी. 13 मई को भारतीय वायुसेना ने हवाई हमले शुरू किए
27 मई को भारतीय वायु सेना का एक मिग-21 और मिग-27 हवा में मार करने वाली मिसाइलों की चपेट में आ गए
इस हमले के बाद मिग-27 के पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट कम्बम्पति नचिकेता को इमरजेंसी एग्जिट लेनी पड़ी थी
28 मई को भारतीय वायु सेना का एमआई-17 गोलाबारी की जद में आ गया था. इस हमले में चालक दल के चार सदस्यों ने देश के लिए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया
18 मई को प्वाइंट 4295 और 4460 पर भारतीय सेना ने वापस कब्जा किया. 13 जून को तोलोलिंग और प्वाइंट 4590 को कब्जे में लिया
14 जून को 'हंप', 20 जून को प्वाइंट 5140, 28 जून को भारतीय सैनिकों ने प्वाइंट 4700 पर कब्जा किया. 29 जून को ब्लैक रॉक', 'प्री पिम्पल' और 'नॉल' जीता
4 जुलाई को टाइगर हिल पर लगातार 11 घंटे के संघर्ष के बाद प्वाइंट 5060 और प्वाइंट 5100 पर कब्जा किया
5 जुलाई को भारतीय सैनिकों ने प्वाइंट 4875 पर झंडा फहराया तो 14 जुलाई को भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन विजय' के सफल होने की घोषणा की और 26 जुलाई 1999 को करगिल युद्ध समाप्त हो गया