डॉक्टर ने महिला के प्राइवेट पार्ट में छोड़ा 3 फीट लंबी ये चीज, फिर...

देश के सरकारी अस्पतालों में आए दिन डॉक्टरों और स्टाफ नर्स की लापरवाही सामने आती रहती है.

लापरवाही बरतने का ताजा मामला कर्नाटक के कोलार में सामने आया है. स्टाफ नर्स ने डिलीवरी के बाद महिला के शरीर में 3 फीट लंबा कपड़ा छोड़ दिया.

असहनीय दर्द उठने पर जब वह उपचार कराने के लिए प्राइवेट अस्पताल पहुंची तो अल्ट्रासाउंड करने पर पता चला कि उसके शरीर में कपड़ा है.

कपड़ा भी महिला के प्राइवेट पार्ट से चिपका हुआ था, जिस वजह से उसे असहनीय दर्द उठा रहा था.

महिला के पति ने हंगामा करते हुए सरकारी अस्पताल के स्टाफ पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

राजेश ने डॉक्टर को बताया कि चंद्रिका ने सरकारी SNR अस्पताल में प्रसव कराया था. यह जानने के बाद प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर ने सर्जरी करके कपड़ा निकाल दिया.

लेकिन राजेश सरकारी अस्पताल पहुंच गया और वहां के स्टाफ पर आरोप लगाया. पूछताछ में पता चला कि स्टाफ नर्स ने लापरवाही बरती.

उसी ने चंद्रिका के शरीर में कपड़ा छोड़ दिया था. यह जानने के बाद राजेश भड़क गया और उसने जिला सर्जन को लिखित शिकायत दे दी.

राजेश ने बताया कि डॉक्टर ने चीरा लगाने के बाद ब्लीडिंग को रोकने के लिए चंद्रिका के प्राइवेट पार्ट में दवाई लगाई थी, लेकिन जिस कपड़े से क्लीनिंग की उसे वहीं छोड़ दिया.