लंदन में पाकिस्तान को कश्मीरी पत्रकार याना मीर ने दिखाया आईना, जानें क्या कहा
भारत एक्सप्रेस की सीनियर एंकर और जम्मू कश्मीर की पत्रकार याना मीर ने ब्रिटेन की संसद में जबरदस्त स्पीच देकर पूरी दुनिया को बड़ा संदेश दिया है.
याना ने अपने भाषण में भारत की खुलकर तारीफ की है.
याना ब्रिटेन के संसद में संकल्प दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने ब्रिटेन गई थीं.
ऐसे में आईए जानते हैं याना मीर ने अपने भाषण में क्या कहा ?
याना मीर ने कहा कि मैं दुनिया के खूबसूरत जगहों में से एक कश्मीर से हूं, जहां की बर्फीली वादियां देखने के लिए पूरी दुनिया से पर्यटक आते हैं.
उन्होंने कहा कि मैं मलाला यूसुफजई नहीं बनूंगी, क्योंकि मैं आजाद हूं.
याना ने आगे कहा कि मैं अपने कश्मीर में सुरक्षित हूं. अपने देश भारत में, अपने घर कश्मीर में सुकून से रहती हूं, जो भारत देश का हिस्सा है. भारत में मैं बिल्कुल सुरक्षित हूं.
याना मीर की इस स्पीच पर ब्रिटेन के संसद भवन में खूब तालियां बजीं.
याना को वहां मौजूद सभी लोगों ने सराहा और उनका हौंसला बढ़ाया.