कश्मीर वाले केसर उगाए घर में, लाखों में होगी कमाई
कम पैदावार और भारी मांग के चलते इसकी कीमत 3 लाख रुपये तक है
इसकी खेती के लिये सर्द जलवायु का होना जरूरी है
वहीं अब आप पहाड़ों पर उगने वाले केसर को घर में ही उगा सकते हैं
इसे उगाने के लिए एरोपॉनिक्स तकनीक आज कल तेजी से प्रचलन में है
इसके लिये एक खाली कमरा, उन्नत किस्म के बीज, मिट्टी-खाद और पानी के साथ कमरे का तापमान बनाए रखने के लिए एसी की जरूरत होती है
केसर की खेती के लिये रेतीली, चिकनी, बलुई या फिर दोमट मिट्टी की जरूरत होती है
सबसे पहले एक खाली कमरे में एरोपॉनिक तकनीक का ढांचा तैयार करके AC लगायें
कमरे में दिन का तापमान 17 डिग्री और रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रखें
वहीं कमरे में 80 से 90 डिग्री तक ह्यूमिडिटी भी बनायें
अच्छी पैदावार के लिए मिट्टी में गोबर की खाद, नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटाश भी डालें
मिट्टी में पानी का जमाव न हो, इस बात का ख्याल रखें कि सूरज की सीधी रोशनी कमरे में न जाये
मिट्टी में केसर की रेड गोल्ड फसल के बीजों की बुवाई करें और समय-समय पर इसके पौधों की देखभाल करते रहें
एक हजार किलो बीज से केसर की खेती करके लगभग 7-8 लाख रुपये कमाया जा सकता है