Kachchatheevu Island: कहानी कच्चातीवु द्वीप की जिसका PM मोदी ने किया संसद में जिक्र
भारत के दक्षिणी छोर और श्रीलंका के बीच यह एक छोटा सा द्वीप है लेकिन इसकी अहमियत बड़ी है.
1974 तक कच्चातीवु भारत का हिस्सा था लेकिन श्रीलंका भी इस आइलैंड पर अपना दावा कर रहा था.
यह द्वीप, नेदुन्तीवु, श्रीलंका और रामेश्वरम के बीच स्थित है.
पारंपरिक रूप से श्रीलंका के तमिल और तमिलनाडु के मछुआरों द्वारा इस्तेमाल किया जाता रहा है.
भारत और श्रीलंका के बीच में 1974 में समझौता होने के बाद भारत सरकार ने कच्चातीवु आइलैंड का स्वामित्व श्रीलंका को सौंप दिया.
1974 में तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए.
इस समझौते के बाद कच्चातीवु पर श्रीलंका का अधिकार हो गया.
पीएम मोदी ने इसी का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.