मैकेनिक के बेटे ने KBC में जीते 1 करोड़, कहा- सबसे पहले पक्का मकान बनवाऊंगा
कौन बनेगा करोड़ पति के 15वें एपीसोड में आजमगढ़ के जसलीन कुमार ने एक करोड़ रुपये जीते
जसलीन आजमगढ़ जिले के विकास खंड रानी की सराय के अवंतिकापुरी (आंवक) गांव के एक साधारण परिवार से आते हैं.
उनके पिता रामसूरत चौहान मोटर मैकेनिक हैं. जसलीन के आजमगढ़ पहुंचते ही बधाई देने वालों का तांता लगा रहा.
जसलीन कहते हैं कि अब सबसे पहले वे अपना कच्चा मकान तुड़वाकर पक्का मकान बनवाएंगे.
सलीन कुमार पैसों के अभाव में स्नातक की भी शिक्षा ग्रहण नहीं कर सके. मां राधिका देवी घरेलू महिला हैं.
जसलीन ने बताया कि हॉट सीट तक पहुंचने में मुझे 12 साल लग गए.
मुझे पता था कि केबीसी में पहुंचकर ही मेरी परिस्थितियां सुधर सकती हैं और मेरे सपने पूरे हो सकते हैं.
मुंबई में प्रोग्राम के दौरान सेट का तापमान बहुत कम था, मुझे ठंड लग रही थी तो मैंने यह बात बच्चन सर (अमिताभ बच्चन) को बताई
उन्होंने अपनी जैकेट उतारकर मुझे दे दी. उनसे जैकेट मिलना और उनके गले लगना मेरी जिंदगी का अनमोल पल था.