...आखिरकार अब जेल से छूट गए Kejriwal, जानें कब तक रहेंगे बाहर?

आम आदमी पार्टी के मुखिया तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आखिरकार अब जेल से बाहर निकल आएंगे, उनको जमानत मिल गई है

सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को शुक्रवार (10 मई) को 1 जून 2024 तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी, उन्हें 2 जून को सरेंडर करने को कहा गया है

गौरतलब हो कि केजरीवाल दिल्ली शराब नीति मामले में 40 दिन से तिहाड़ जेल में बंद हैं, उनको 1 अप्रैल 2024 को जेल भेजा गया था 

केजरीवाल के वकील और आम आदमी पार्टी के केजरीवाल को जेल से छुड़ाने के लिए आए रोज अदालत जा रहे थे, हालांकि 40 दिन तक उनको राहत नहीं मिली

आज अदालत ने दोपहर 2 बजे एक लाइन में फैसला सुनाया कि केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी जाती है, शाम तक वे जेल से बाहर आ सकते हैं

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान केजरीवाल के वकील ने 4 जून तक की रिहाई का अनुरोध किया था, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया

सुप्रीम कोर्ट ने आज कहा कि चुनावी प्रक्रिया एक जून को खत्म हो जाएगी..इसलिए केजरीवाल 1 तक तक जेल से बाहर रह सकते हैं

केजरीवाल को अंतरिम जमानत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा— केजरीवाल शराब नीति केस पर बात नहीं कर सकेंगे केजरीवाल को चुनाव प्रचार करने पर पाबंदी नहीं होगी केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करना होगा