Kerala Bomb Blast की जिम्मेदारी लेने वाला यह 'दज्जाल'  कौन है? क्या इसी ने बम फोड़े?

Israel Hamas War के चलते मुस्लिम फिलिस्‍तीन के नाम पर प्रदर्शन कर रहे हैं...इस बीच केरल में बम धमाके हो गए

Kerala के कोच्चि स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में 29 अक्टूबर को हुए 3-4 धमाकों में 2 लोगों की मौत हो गई, 50 घायल हो गए

सवाल उठ रहा है- केरल में बम धमाके क्‍या Hamas के समर्थन में किए गए? 2 दिन पहले ही यहां हमास के अगुआ ने भाषण दिया था

बम धमाकों के कुछ घंटे बाद बाद एक शख्‍स ने पुलिस स्टेशन में सरेंडर किया और कहा- वहां बम मैंने रखे थे

इस शख्‍स ने पुलिस को अपना नाम डॉमिनिक मार्टिन (Dominic Martin) बताया और कहा- मैं यहोवा साक्षी समुदाय का सदस्य हूं 

इस शख्‍स के सामने आते ही भारतीय जांच एजेंसियां इसकी कुंडली खंगालने में जुट गईं, तो दुबई कनेक्शन का पता चला

सूत्रों के मुताबिक, यह शख्‍स करीब 15 साल दुबई में रहा, वहां इलेक्ट्रिक मैन का काम किया और 2 महीने पहले भारत लौटा था. 

जांच एजेंसियां इसकी कॉल डिटेल्स एवं अन्‍य रिकॉर्ड पता कर रही हैं, साथ ही PFI की संलिप्ता की जांच भी की जा रही है

डिफेंस एक्‍सपर्ट्स कह रहे हैं कि Dominic Martin केवल एक चेहरा हो सकता है, बम धमाकों का मास्‍टरमाइंड कोई और है