किम जोंग ने दी बड़ी धमकी, जानें किस देश पर उत्तर कोरिया करेगा हमला !
उत्तर कोरिया के सैन्य शासक किम जोंग उन ने एक बार फिर युद्ध को लेकर बड़ा बयान दिया है.
उन्होंने कहा है कि देश के आसपास की सैन्य और राजनीतिक स्थिति स्थिर नहीं हैं. यही वजह है कि हमें युद्ध के लिए अब पहले से अधिक तैयार रहना होगा.
उत्तर कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी केसीएनए के मुताबिक, किम जोंग उन ने देश की मुख्य सैन्य यूनिवर्सिटी का दौरा किया.
उन्होंने इससे पहले इस महीने की शुरुआत में एक नए हाइपरसोनिक इंटरमीडिएट बैलिस्टिक मिसाइल का टेस्ट लॉन्च किया था.
बता दें कि उत्तर कोरिया दरअसल दक्षिण कोरिया और अमेरिका पर सैन्य तनाव को बढ़ाने का आरोप बनाता रहा है.
कुछ समय पहले ही नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन ने परमाणु हथियारों को लेकर कहा था कि अगर दुश्मन ने उकसाया तो हम परमाणु हमला करने से भी नहीं हिचकिचाएंगे.
नॉर्थ कोरिया दावा करता है कि वो जंग के खिलाफ है और उसने अपने परमाणु हथियार सेल्फ-डिफेंस के लिए रखे हैं.
पिछले साल मिलिट्री परेड के दौरान किम ने कहा था कि उन्होंने अपनी न्यूक्लियर फोर्स को देश के हितों का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ हमले करने का काम सौंप दिया है.
कानून के मुताबिक, अगर नॉर्थ कोरिया पर परमाणु हमले का खतरा हो, उसकी लीडरशिप या लोगों की जान का खतरा हो या फिर कोई देश हमला करने की तैयारी कर रहा हो, तो ऐसी स्थिति में परमाणु हथियार का इस्तेमाल किया जा सकता है.