मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम के प्रमुख, पंडित धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा, इन दिनों हिंदू एकता यात्रा के कारण सुर्खियों में हैं.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्म 4 जुलाई 1996 को छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में हुआ था. उनके पिता रामकृपाल गर्ग भी गांव में पूजा पाठ का काम करते थे. जबकि उनकी मां एक गृहिणी थीं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने अपनी हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी की पढ़ाई गंज गांव से की थी. इसके बाद, उन्होंने BA की डिग्री प्राप्त की.
वहीं, कुछ लोग कहते हैं कि उन्होंने सिर्फ 8वीं तक ही पढ़ाई की है. हालांकि, एक इंटरव्यू में धीरेंद्र शास्त्री ने खुद बताया कि उन्होंने बीए किया है.
धीरेंद्र शास्त्री की मां दूध बेचने का काम करती थीं, जबकि उनके पिता सत्यनारायण भगवान की कथा सुनाते थे. रामकथा की विद्या भी उन्होंने अपने पिता से ही सीखी.
धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि उनके दादा जी ही उनके असली गुरु थे, और वे 9 साल की उम्र से दादाजी के साथ मंदिर जाते थे.